वर्ष 2007 से ही सरकारों ने संकट से पार पाने के लिये सिलसिलेवार ढंग से कई कदम उठाये हैं. हाल में उठाये गये कदमों में से विश्व स्तर पर जोखिम को घटाने के मकसद से बनाये गये नये वित्तीय विनियमों का अवश्य ही उल्लेख किया जाना चाहिये, मसलन बैसेल-3 के नाम से विदित अंतर्राष्ट्रीय सहमति के आधार पर बनी रूपरेखा और अमरीका का डाॅड-फ्रैंक वाॅल स्ट्रीट रिपफार्म एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऐक्ट (वाॅल स्ट्रीट सुधार एवं उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम). डाॅड-फ्रैंक कानून के तहत कायम की गई फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ओवरसाइट काउंसिल (वित्तीय स्थिरता निगरानी परिषद, एफएसओसी) को कार्यभार दिया गया है कि वह अमरीकी वित्तीय व्यवस्था के लिये, बड़े बैंकों अथवा वित्तीय कम्पनियों के1 मुश्किल में पड़ने या दिवालिया होने से पैदा होने वाली अत्यधिक जोखिम भरी चीजों को चिन्हित करे और उनकी निगरानी करे. एक और अंतर्राष्ट्रीय संगठन है यूरोपियन स्टेबिलिटी मेकेनिज्म (ईएसएम), जो अभी गठन के दौर में है और जब वह क्रियाशील हो जायेगा तो वित्तीय कठिनाइयां आने पर यूरोजोन के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. आलोचकों का कहना है कि ईएसएम ने अपने नियंत्रक मंडल (बोर्ड आॅफ गवर्नर्स) को बेहद ज्यादा अध्किार और सुरक्षा-कवच दे रखे हैं और वह सदस्य देशों की आर्थिक संप्रभुता में भारी काट-छांट करता है.
अमरीकी केन्द्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व), ब्रिटिश केन्द्रीय बैंक (बैंक आॅफ इंगलैंड) और यूरोजोन का केन्द्रीय बैंक (यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक) ने परिमाणात्मक सुविधा
लेकिन यहां तक कि पूंजीवादी विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं कि ये सारे उपाय अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के सामने खड़े जोखिमों का समुचित समाधान नहीं हैं और विश्व अर्थतंत्र वर्ष 2008-09 की अपेक्षा ज्यादा तीखे ढलान पर फिसल रहा है. वैश्विक विस्तार के पूर्ववर्ती आर्थिक चालक अपनी क्षमता खो बैठे हैं. दुनिया के सबसे बड़े अर्थतंत्रा में मैन्युपफैक्चरिंग की वृद्धि की गति गत जुलाई माह में पिछले तीन वर्षों की अवधि में सबसे धीमी रही है और विशाल मात्रा में हुए अमरीकी राजस्व घाटे को सुधारने के लिये उठाये गये अनिवार्य कदमों (खर्च घटाना और टैक्स बढ़ाना) से वर्ष 2013 के बाद से स्थिति बिगड़ेगी. दुनिया की दूसरे सबसे बड़े अर्थतंत्र चीन का फैक्टरी उत्पाद आठ महीनों की अवधि में सबसे धीमी गति से बढ़ा. कुल मिलाकर ब्रिक देशों में (ब्राजील, रूस, भारत, चीन), जिन्होंने इस शताब्दी के प्रथम दशक में वृद्धि को नया आवेग प्रदान किया था, अर्थतंत्र अब कमोबेश तेजी के साथ अपनी गति खोते जा रहे हैं. संसाधनों के घटने, कर्ज के ज्यादा होने और पूंजीवादी व्यवस्था को बचाने का बोझ डाले जाने के खिलाफ बढ़ते जन-प्रतिरोध के कारण राष्ट्रीय राज्यों और वित्तीय पूंजी के अंतर्राष्ट्रीय अंगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि करें तो क्या करें?
सच है कि नीति-निर्माताओं को अब और विकल्प नहीं दिख रहे हैं. मौद्रिक नीति के औजार -- जैसे ब्याज की दरों में कमी लाना और नोट छपवाना या फिर इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से मुद्रा का सृजन -- अब अत्यधिक इस्तेमाल के कारण नाकारगर हो गये हैं. वर्ष 2008-09 में और उसके बाद, आसमान छूते वित्तीय उत्प्रेरकों का सहारा लिया गया (अधिकांशतः बैंकों और उसके बाद आइसलैंड और ग्रीस जैसे देशों को संकट से रिहाई दिलाने के लिये), लेकिन पहले से संचित कर्ज के ऊपर अपनाये गये इस उपाय का परिणाम सर्वाधिक विकसित अर्थतंत्रों में अरक्षणीय बजट घाटे और सार्वजनिक ऋण के रूप में हुआ, और इस हद तक हुआ कि बजटीय उत्प्रेरक के ठीक विपरीत “कमखर्ची” अब नया मंत्र बन गया.