एक बार फिर भ्रष्टाचार भारतीय जनता का सबसे बड़ा नासूर बनकर उभरा है. कोई हफ्ता ऐसा नहीं बीता जब देश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई घोटाला उजागर न हुआ हो. वैसे तो किसी भी सरकार का कोई भी विभाग घोटालों से अछूता नहीं है, लेकिन अब इनकी लपेट में सेना के सर्वोच्च अधिकारी उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश और प्रमुख वैज्ञानिक शोध संस्थानों के उच्चाधिकारी भी आ गये हैं. इन घोटालों में हुई धन की लूट का ठीक-ठीक अनुमान लगाना तो मुश्किल है, लेकिन इन सभी घोटालों में ईमानदारी और न्याय की बुनियादी अवधारणा को ताक पर रखकर निजी फायदे के लिए जनता के खजाने को लूटा गया है. इतने बड़े पैमाने पर हर जगह लगातार हो रहे घोटालों को देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि आज भ्रष्टाचार कोई अपवाद नहीं रह गया है, बल्कि कारपोरेट युग में शासन की पहचान बन गया है.
विडंबना यह है कि भारत में जैसे-जैसे घोटाले बढ़ते गए, विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जांचों के मामले भी बढ़ते गए. फिर भी इस व्यवस्था के द्वारा एक भी दोषी को दंडित होते देखना भारत को नसीब नहीं हुआ. ऐसे मामले जिनमें जांच के नतीजे कुछ नहीं निकले और दोषी छूट गये उनकी सूची अनंत है. भ्रष्टाचारियों, खासकर ऊंचे पदों पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों, को हासिल इस छूट की एक मुख्य वजह यह है कि देश में मौजूदा भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र नख-दंत विहीन है.
इसीलिए भ्रष्टाचार के विरुद् किसी भी सार्थक और सुसंगत अभियान को दो तरफा लड़ाई लड़नी होगी. एक तरफ तो उसे उन नीतियों और राजनीतिक माहौल को चुनौती देनी होगी जिसमें भ्रष्टाचार फलता-फूलता है. दूसरी तरफ उसे प्रभावी भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के लिए भी लड़ना होगा ताकि भ्रष्ट लोगों को दंड मिल सके. पूरे देश को जकड़े हुए भ्रष्टाचार के मकड़जाल से कैसे छुटकारा पाया जाए? यह ऐसा सवाल है जिससे प्रत्येक भारतीय नागरिक बेचैन है, और इसी बेचैनी ने उसे जबर्दस्त भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन के लिए उत्पे्रित किया है. आज इस आंदोलन के समक्ष अहम सवाल यह है कि इसके भविष्य की दिशा और लक्ष्य क्या होने चाहिए? जनता का आंदोलन कैसे भ्रष्टाचार की जनक नीतियों के खिलाफ हमला तेज करेगा और जन लोकपाल बिल के मुद्दे पर मिली शुरुआती जीत को किस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुकम्मल जीत में तब्दील करेगा?
यह पुस्तिका ऐसे ही कुछ सवालों और सरोकारों को संबोधित है. हमें आशा है कि भ्रष्टाचार से मुक्त भारत के लिए संघर्ष तेज करने हेतु यह आपको प्रेरित करेगी.