हमारे पार्टी सदस्यों को मार्क्सवाद के बुनियादी उसूलों तथा अपनी पार्टी से संबंधित बुनियादी बातों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इसके बगैर एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती. पार्टी का सामान्य कार्यक्रम और पार्टी संविधान हमारी पार्टी के बुनियादी दस्तावेज हैं, मगर हमारे बहुतेरे सदस्य ऐसे हैं जो इसकी जानकारी नहीं रखते हैं. हमारी पार्टी में नए-नए सदस्यों की भर्ती का सिलसिला भी जारी है और जारी रहेगा. उन्हें पार्टी की बुनियादी बातों की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए.

आज देश सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों के चुंगल में फंसता जा रहा है. कम्युनिस्टों समेत सभी तरह की जनवादी ताकतों पर उनका चौतरफा हमला तेज हो रहा है. देश में संविधान की रक्षा तथा न्याय और लोकतंत्र के लिए संघर्ष भी तेज होता जा रहा है. इस लड़ाई का नेतृत्व करने तथा सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों पर निर्णायक जीत हासिल करने के लिए अपनी पार्टी की शानदार क्रांतिकारी परम्परा के बारे में जानना व कम्युनिस्ट विचारधारा के बारे में अध्ययन, मनन एवं उस पर अमल करना हर सदस्य के लिए जरूरी है.

बहरहाल, पार्टी सदस्य बुनियादी बातों की जानकारी हासिल कर सकें तथा उन्हें अध्ययन में मदद मिल सके, इसी लिहाज से इस पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है. कार्यक्रम-संविधान से जुड़ी बातें पार्टी के रांची महाधिवेशन (2013) में पारित दस्तावेज पर आधारित है.

 

मार्क्स के अवस्मरणीय शब्दों में, "अगर मुद्रा एक गाल में खून का सहजात धब्बा लेकर इस दुनिया में आती है, तो पूंजी सिर से पैर तक, अंग-अंग में खून औ कीचड़ में तथपथ रूप में सामने आती है."

 

शिक्षित बनो, आन्दोलन करो, संंगठित हो

नये भारत के वास्ते, भगत सिंह-अम्बेडकर के रास्ते

 

कार्ल मार्क्स
फ्रेडरिक एंगेल्स

समकालीन प्रकाशन
जून 2014


प्रकाशकीय

नये पाठकों को मार्क्सवादी विश्वदृष्टिकोण से परिचित कराने के उद्देश्य से इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मार्कसिस्ट स्टडीज द्वारा मार्क्सवादी साहित्य की एक सीरीज का पुनर्मुद्रण कराने की योजना है. इस पुस्तक श्रंखला की शुरूआत हम कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्र के प्रकाशन से कर रहे हैं. इस संस्करण में हमने इस महान कृति के मूल पाठ के साथ मार्क्स व एंगेल्स और अकेले एंगेल्स द्वारा लिखी गई भूमिकाओं, समकालीन प्रकाशन द्वारा नवम्बर 1998 में घोषणापत्र के हिन्दी संस्करण के लिए विनोद मिश्र द्वारा लिखी गई प्रस्तावना और इस संस्करण के लिए अरिन्दम सेन द्वारा लिखे गये परिचयात्मक लेख को शामिल किया है.

आपकी सलाह व सुझाव हमारे इस प्रयास में मददगार बनेंगे.