कार्ल मार्क्स
फ्रेडरिक एंगेल्स

समकालीन प्रकाशन
जून 2014


प्रकाशकीय

नये पाठकों को मार्क्सवादी विश्वदृष्टिकोण से परिचित कराने के उद्देश्य से इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मार्कसिस्ट स्टडीज द्वारा मार्क्सवादी साहित्य की एक सीरीज का पुनर्मुद्रण कराने की योजना है. इस पुस्तक श्रंखला की शुरूआत हम कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्र के प्रकाशन से कर रहे हैं. इस संस्करण में हमने इस महान कृति के मूल पाठ के साथ मार्क्स व एंगेल्स और अकेले एंगेल्स द्वारा लिखी गई भूमिकाओं, समकालीन प्रकाशन द्वारा नवम्बर 1998 में घोषणापत्र के हिन्दी संस्करण के लिए विनोद मिश्र द्वारा लिखी गई प्रस्तावना और इस संस्करण के लिए अरिन्दम सेन द्वारा लिखे गये परिचयात्मक लेख को शामिल किया है.

आपकी सलाह व सुझाव हमारे इस प्रयास में मददगार बनेंगे.